How To Detect Feck Id On Facebook Best Guide In Hindi (2021)

 फेसबुक पर Feck ID का पता कैसे लगाएं और कैसे पकड़े ?

अगर आपका कोई Friend Facebook पर Feck Account बनाकर आपको बेवकूफ बना रहा है और आप उसके नकली और फर्जी Facebook Account का पता लगाना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि फेसबुक पर फेक आई डी का पता कैसे करें और कैसे पकड़ें ?

How To Detect Feck Id On Facebook

यह तो आपको पता ही होगा कि आज के समय में फेसबुक पर Feck Accounts की भरमार है और अगर आपको भी कोई फेसबुक पर Feck ID से फूल बना रहा है तो आज की पोस्ट में मेँ आपको कुछ ऐसे टिप्स बताऊंगा जिनसे आप आसानी से किसी भी Real Or Feck Accounts में अंतर् पता कर सकोगे। 

 फेसबुक पर Feck ID का पता कैसे लगाएं ?

वैसे तो ऐसा कोई तरीका नहीं है जिसमे आप 100% Sure हो सको कि ये Feck Account है या Real लेकिन फिरभी नीचे बताये गए कुछ टिप्स को फॉलो करके आप आसानी से किसी भी Real Or Feck Account में अंतर् पता कर सकोगे। 

वैसे Facebook पर ज्यादातर Feck Accounts Girls के नाम पर ही होते हैं 😝😜

#1 Look Profile Picture: 

फेसबुक पर Feck ID का पता कैसे लगाएं ? ये जानने के लिए आपको सबसे पहले उसके Profile Photo पर ध्यान देना चाहिए। अगर आपके Victim ने किसी Feck Picture का Use किया है तो हो सकता है कि वो Feck Account है। 

#2 Look Timeline: 

Profile Picture को देखने के बाद आप उसकी Timeline को चेक करें और Profile Uploads पर ध्यान दें। Because ज्यादातर Feck Accounts केवल Chatting के लिए ही Use किये जाते हैं और वो अपनी Timeline पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। 

अगर आपके Victim की Timeline नहीं है और उसने लम्बे समय से किसी Profile Pic को Like, Comment, Share नहीं किया है तो हो सकता है कि वो Feck Account हो। 

#3 Check About: 

अब आपको उस Profile के About Section को चेक करना चाहिए। अगर Victim ने Contact & Basic Info, Work & Education Detail, Family Detail Add नहीं की है तो हो सकता है कि वो एक Feck User हो। 

ज्यादातर Feck FB User अपनी Bio और About Section ठीक तरह से फिल नहीं करते। 

#4 Recent Activities: 

Feck Facebook Profile User Facebook पर अपने Targeted User से Chatting करने के अलावा और कोई काम नहीं करते हैं इसलिए आपको उसकी Recent Activities को जरूर चेक करना चाहिए। 

अगर आपके Victim ने बहुत समय से कोई Group Join, Page Like नहीं किया है तो हो सकता है की वो एक Feck ID हो। 

#5 Profile URL: 

फेसबुक पर आपको Profile का URL (Username) जरुए चेक करना चाहिए। Feck Profile User ज्यादातर नेम चेंज करने के बाद अपना Username Change करना भूल जाते हैं। 


Facebook Profile URL Example: www.facebook.com/digigrowhindi


#6 Birthday Date: 

अपने Victim की फेसबुक पर Birthday Date को जरूर चेक करें अगर वो नॉर्मल ना होकर 1-01-2000, 10-10-1990, 12-12-1995 कुछ इस तरह की है तो हो सकता है की वो Feck Account हो। 

क्यूंकि Feck User Birthday Date को याद रखने के लिए इस तरह के Simple Date को सेट करते हैं क्यूंकि Facebook Account Lock होने पर Date Of Birth Confirm करनी पड़ती है। 
तो दोस्तों ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप फेसबुक पर Feck Or Real Accounts में अंतर् पता कर सकते हो। 

अगर आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप हमसे नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं और अगर पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दें। 




Comments