What Is Bitcoin Mining? And How To Earn Money From It?
Bitcoin Mining क्या है ? और इससे पैसे कैसे कमाएं ?
What Is Bitcoin Mining In Hindi? दोस्तों अगर आप बिटकॉइन माइनिंग से पैसे कमाना चाहते हो तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की बिटकॉइन माइनिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ?
यह तो आप सब जानते ही होंगे कि बिटकॉइन आज के समय में एक Popular Cryptocurrency बन चूका है लेकिन क्या आप जानते हो कि बिटकॉइन को कैसे बनाया जाता है ?
Bitcoin Mining क्या है ?
दोस्तों बिटकॉइन माइनिंग का नाम सुनकर आपके दिमाग में गोल्ड माइनिंग की बात जरूर आई होगी लेकिन में आपको बता दूँ की ये गोल्ड माइनिंग से अलग है। इसमें Computer Power का इस्तेमाल करके Transaction को Process किया जाता है।
दोस्तों बिटकॉइन माइनिंग दो तरीकों से की जाती है Individual Or Pool Mining. Individual Mining में आपको Mining Machine को Buy करके उनको सेटअप करना परता है। और Pool Mining को Cloud Mining भी कहते हैं जिसमे Online Website की हेल्प से Visitors की Computer Power को Use करके Bitcoin Mining की जाती है।
आप अपने Computer Processor का इस्तेमाल करके भी Bitcoin Mining कर सकते हो। Bitcoin Mining की Complete जानकारी के लिए www.bitcoinmining.com की वेबसाइट पर जाकर आप चेक कर सकते हो।
Bitcoin Mining से पैसे कैसे कमाएं ?
अगर आप भी अपने Computer Power का इस्तेमाल करके बिटकॉइन माइनिंग से पैसे कमाने चाहते हो तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
अपने Computer Or Laptop से Bitcoin Mining करने के लिए आपके कंप्यूटर में बहुत ही High Power का CPU Or GPU होना चाहिए। जितना High Processor होगा उतनी ज्यादा आपकी Income होगी।
''NOTE1: Guys apne computer se bitcoin ko mine karne par aapke computer processor par kafi asar padta hai, jisse wo weak + Damage bhi ho skta hai. so this article is only for educational purpose, & use at own Risk! 😐''
Social Plugin