How to find the location on the Internet from someone's IP address? In Hindi (2021)

Internet पर किसी की IP Address से Location केसे पता करे ?


How to find the location on the Internet from someone's IP address?


 अगर आप सोशल मीडिया जैसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter पर Chat करने वाले Person की Location Track Or Trace करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Internet पर किसी की IP Address से Location कैसे पता करे ?




दोस्तों आज के समय में लगभग हर कोई Internet User Social Media Sites को Use करता है और हम सब  कि सबसे ज्यादा Use की जाने वाली Site Facebook ही है और Facebook पर ही आपको सबसे ज्यादा Feck Account देखने को मिलेंगे। 

तो आज की इस पोस्ट में में बताऊंगा की सोशल मीडिया Facebook, Instagram, Twitter, WhatsApp, Or Internet पर चैट करने वाले लोगो की IP Address से Location कैसे पता करे ?

तो दोस्तों आर्टिकल को शुरू करने से पहले में आपको बता दू कि आप IP Address से किसी की Exact Location पता नहीं कर सकते। लेकिन फिर भी आप उसकी  डिटेल्स निकाल सकते हो। 


  • सबसे पहले आपको इस Website पर जाना है वहां पर आपको काफी सारे Option देखने को मिलेंगे। 


पर यहां पर जो ऑप्शन में यूज़ कर रहा हूँ  वो है URL/Image Shortener 

यह एक सबसे अच्छा तरीका है Victim की सारी  डिटेल पता करने का इसमें आपको आपका कोई भी एक लिंक डालना है इसके बाद आपको IP Logger की तरफ से एक लिंक मिल जाएगा। जिसे आपको विक्टिम को सेंड करना है विक्टिम के क्लिक करते ही आपको उसकी डिटेल मिल जायेगी। 

  • अब आपको Google पर कोई भी एक इमेज को सर्च करना है इमेज सर्च करने के बाद उसपर राइट क्लिक करके इमेज एड्रेस को कॉपी कर ले। 

  • अब उस कॉपी किये हुए इमेज एड्रेस को URL/IMAGE Shortener वाले बॉक्स में पेस्ट करके Get Logger Code पर क्लिक करें। 


  • अब आपको आपका लिंक मिल जाएगा Google Short URL को कॉपी करके आप विक्टिम को सेंड कर दे। 



  • जैसे ही आपका विक्टिम आपके भेजे हुए लिंक पर क्लिक करेगा उसके ब्राउज़र में आपका सेट किया हुआ इमेज ओपन हो जाएगा। और आपके पास उसकी डिटेल आ जायेगी। विक्टिम की डिटेल देखने के लिए Logged IP वाले ऑप्शन पर क्लिक करे। 


  • अब आप यहां पर अपने विक्टिम की बहुत सी डिटेल देख सकते हो जैसे :-
  1. IP Address
  2. Country
  3. City 
  4. Device
  5. Device OS
  6. OS Version
  7. Browser
  8. ISP
  • अगर आप विक्टिम की लोकेशन Google Map पर देखना चाहते हो तो उसके लिए विक्टिम के IP Address को ऊपर वाले बॉक्स में डालकर देख सकते हो। 


यहां पर आपको आपके विक्टिम की सिटी पता चल जायेगी लेकिन आप IP Address से किसी की Exact Location पता नहीं कर सकते पर फिर भी आप उसकी काफी साड़ी डिटेल निकल सकते हो। 

तो दोस्तों इस तरह से आप सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम, ट्विटर और इंटरनेट पर चैट करने वाले लोगो की लोकेशन ट्रैक और ट्रेस कर सकते हो और उसके बारे में बहुत कुछ पता कर सकते हो उम्मीद है कि  पता चल गया होगा  की Internet पर किसी की IP Address से Location केसे पता करे ? 

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप मुझसे नीचे कमेंट में पूछ सकते है और अगर ये पोस्ट आपको पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। 

Comments